छत्तीसगढ़ : जून-जुलाई महीने में होंगे 13 एंट्रेंस एग्जाम

 

छत्तीसगढ़ : जून-जुलाई महीने में होंगे 13 एंट्रेंस एग्जाम

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा भिन्न - भिन्न समय पर शासकीय पदों के रिक्तियों को भरने हेतु विभिन्न पदों पर नियुक्ति कि जाती है और इस वर्ष 2024 व्यापम द्वारा विभिन्न पदों पर भारती हेतु एवं शासकीय शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों हेतु विभिन्न कोर्सेज के प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया गया है जिसका विवरण अग्रलिखित है -:

जून और जुलाई के महीने में छत्तीसगढ़ में 13 प्रवेश परीक्षाएं होनी है, जिनमें फार्मेसी, बीएड, इंजीनियरिंग से लेकर कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश की परीक्षाएं शामिल हैं. इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए करीब 5 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने आवेदन दिया है. हालांकि प्रवेश परीक्षाएं इस बार थोड़ी लेट हो गई है, जिसकी वजह लोकसभा चुनाव है, नहीं तो प्रवेश परीक्षाएं अप्रैल के महीने में ही शुरू हो जाती हैं। 

व्यापमं की परीक्षाएं

छत्तीसगढ़ में व्यापमं की परीक्षाओं की तारीख भी तय हो चुकी है. यह परीक्षाएं 9 जून से 14 जुलाई तक चलेगी. जिसमें इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, बीएड, नर्सिंग, फॉर्मेसी समेत अन्य संस्थानों में एडमिशन के लिए व्यापमं जून से जुलाई के बीच परीक्षाएं आयोजित कराने जा रहा है. जिनकी शुरुआत प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 9 जून से होगी, इसके बाद अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं होंगी. बीएड और डीएलएड की प्रवेश परीक्षाएं 30 जून से शुरू की जाएगी, इसके अलावा पोस्ट बेसिक नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग की परीक्षाएं 14 जुलाई से होगी. इन सभी परीक्षाओं के लिए छत्तीसगढ़ में कुल 5 लाख से ज्यादा फॉर्म मिले हैं। 

UTD की प्रवेश परीक्षा

छत्तीसगड़ में UTD की प्रवेश परीक्षाएं 1 जून से होगी. इस बार कुल 37 कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं होंगी, जिसमें पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय यूटीडी में 37 कोर्स हैं, इन्ही प्रवेश परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं का प्रवेश होगा. फिलहाल UTD की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इस बीच 12वीं का बोर्ड रिजल्ट भी जारी हो गया है. छत्तीसगढ़ में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार 4 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं, जिनकी संख्या बढ़ सकती है। 


Previous Post Next Post