राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 : स्नातक से स्नातकोत्तर स्तर तक सेमेस्टर प्रणाली से होगी पढ़ाई
शिक्षा सत्र 2024 - 2025 से छत्तीसगढ़ के सभी महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 को लागू किया जा रहा है। इसकी शुरुआत बी.ए, बीकॉम और बीएससी समेत सभी स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष से की जा रही है। इसके अब सभी महाविद्यालयों में सेमेस्टर प्रणाली से पढ़ाई होगी और इसी पैटर्न पर परीक्षा ली जाएगी। इस संदर्भ में सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों का वर्कशॉप भी हुआ है, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि, अगले माह से नये शिक्षा सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी हर साल जून में प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इससे पहले ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की तैयारी चल रही है। पुरे राज्य के विश्वविद्यालयों में इसे लागू किया जायेगा। जिले के सभी महाविद्यालयों में भी इसे लागू किया जाना है।
यदि रायपुर संभाग के जिलों की बात करें तो, जिले के सभी शासकीय महाविद्यालय पंडित रविशंकर शुक्ल से सम्बंधित हैं। 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब छात्र महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं। वही जून से ही स्नातकोत्तर के कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षा आरंभ होने वाली है। साथ ही महाविद्यालयों प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं जैसे प्री-बी.एड, प्री-डीएलएड, प्री-पोलीटेक्निक, प्री-फार्मेसी आदि परीक्षाएं भी होगीं।
अभी विद्यार्थी साल में एक बार ही देते हैं :
राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 के लागू होने से पूर्व यदि अभी वर्तमान की बात करें तो अभी तक महाविद्यालयों में बी.ए, बीकॉम और बीएससी समेत सभी स्नातक स्तर के विद्यार्थी साल में एक बार मुख्य परीक्षा देते हैं। किंतु अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सभी महाविद्यालयों में सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत वर्ष में दो बार परीक्षा होगी। वही स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए भी सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी, जिससे महावियालय में परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करेंगे, वही उनका आंतरिक मुल्यांकन भी होगा।
महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम हो रहे जारी :
ऐसे छात्र जिन्होनें अभी बी.ए, बीकॉम और बीएससी समेत सभी स्नातक स्तर की परीक्षा दी है। उनका परीक्षा परिणाम भी जारी होना शुरू हो गया है। BCA तथा B.Com के तीनों वर्षों के परीक्षा परिणाम आ गये हैं। बीएससी अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम भी जारी हो चूका है। धीरे - धीरे अन्य कक्षाओं के भी परिणाम जारी हो रहे हैं।